Sunday, February 24, 2008

एक चेहरे पर कई चेहरे

जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते है लोग

एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग

य़ाद रह्ता है किसे गुज़रे ज़माने का चलन

याद रहता है किसे।

सर्द पड जाती है चाहत और जाती है लगन

अब मुहब्बत भी है क्या इक तिजारत के सिवा

हम भी नादां थे जो ओढा बीती यादों का कफ़न

वर्ना जीने के लिए सब कुछ भुला लेते है लोग

एक चेहरे पर...................................................

जाने वो क्या लोग थे जिन को वफ़ा का पाठ

जाने वो क्या लोग थे

दूसरे के दिल पे क्या गुज़रेगी ये अहसास था

अब हैं पत्थर के सनम जिनको एहसास ना गम

वो ज़माना अब कहां जो अहले दिल को राज था

अब तो मतलब के लिए नामे वफ़ा लेते हैं लोग

एक चेहरे पर......................

Saturday, February 23, 2008

बेदर्दी बालमा

बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है,

बरसता है जो आंखों से वो सावन याद करता है..

कभी हम साथ गुज़रे जिन सजीली राह गुज़ारॊं से
फ़िज़ा के भेस में गिरते हैं अब पत्ते चनारों से
ये राहें याद करती हैं ये गुलशन याद करता है
बेदर्दी बालमा.....................................

कोई झोंका हवा का जब मेरा आंचल उडाता है
गुमां होता है जैसे तू मेरा दामन हिलाता है
कभी चूमा था जो तूने वो दामन याद करता है.
बेदर्दी बालमा......................................................

वो ही है झील के मंज़र वोही किरनों की बरसातें
जहां हम तुम किया करते थे पहरों प्यार की बातें
तुझे इस झील का खामोश दर्पन याद करता है
बेदर्दी बालमा तुझ को......................................

Saturday, February 16, 2008

आप का खत मिला....

आप का खत मिला आप का शुक्रिया
आप ने याद मुझको किया शुक्रिया शुक्रिया
आप का खत मिला शुक्रिया शुक्रिया
आप ने याद मुझको किया शुक्रिया शुक्रिया

प्यार में याद करना ही काफ़ी नहीं, आप की भूल काबिले माफ़ी नहीं
जी रूठ जायेंगे हम फिर मनाना सनम, यूं कटा आप बिन एक छोटा सा दिन
जैसे इक साल था दिल का वो हाल था, आपको क्या खबर क्या है दर्दे जिगर
बस फ़साना कोई इक बहाना कोई, लिख के कागज़ पर भेज दिया
शुक्रिया शुक्रिया................................................................
आप का खत मिला...........................................................

आप लिखते हैं मिलने की फ़ुर्सत नहीं, छोडि.ये बेरुखी है ये उल्फ़त नहीं
हम को था इंतज़ार दिल रहा बेकरार
शाम तक हम रहे रास्ता देखते
थक गई जब नज़र तब मिली ये खबर
आप आये नहीं काम था कुछ कहीं
पर हमें गम नहीं ये भी कुछ कम नहीं
दिल के बदले लिफ़ाफ़ा मिला
शुक्रिया शुक्रिया..................................
आप का खत मिला ................................................

Thursday, February 14, 2008

ज़िन्दगी प्यार का गीत है

ज़िन्दगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पडे.गा
ज़िन्दगी गम का सागर भी है हंस के उस पार जाना पडे.गा

जिसका जितना हो आंचल यहां पर उसको सौगात उतनी मिलेगी
फूल जीवन में गर न खिले तो कांटो से भी निभाना पडे.गा
ज़िन्दगी प्यार ..........................................................................

है अगर दूर मंज़िल तो क्या रास्ता भी है मुश्किल तो क्या
रात तारों भरी न मिले तो दिल का दीपक जलाना पडे.गा
ज़िन्दगी प्यार का..................................................................

ज़िन्दगी इक पहेली भी है सुख दुख की सहेली भी है
ज़िन्दगी एक वचन भी तो है जिसे सब को निभाना पडे.गा
ज़िन्दगी प्यार ..........................................................................

Tuesday, January 29, 2008

अनार कली

आ जा, अब तो आ जा,
मेरी किस्मत के खरीदार अब तो आ जा

नीलाम हो रही है मेरी चाहत सरे बाजार, अब तो आ जा

सब ने लगायी बोली, ललचाई हर नजर
मैं तेरी हो चुकीं हूं दुनीया है बेखबर
ज़ालिम बडे भोले हैं, मेरे ये तलबगार
अब तोआ जा

हसरत भरी जवानी, ये हुस्न ये शवाब
रंगीन दिल की महफिल, मेरे हसीन ख्वाब
गोया के मेरी दुनीया, लुटने को है तैयार
अब तो आ जा

पुरस्कार

फिल्म फ़ेयर पुरस्कार
1958
1962
1965
1969
1993
1994

राष्ट्रीय पुरस्कार
1972
1975
1990

महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार
1966
1967

पद्म भूषण
1969

दुनिया मे सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड
1974

दादा साहब फाल्के पुरस्कार
1989

फिल्म फेर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
1993

स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
1996

राजीव गांधी पुरस्कार
1997

एन.टी.आर. पुरस्कार
1999

पद्म विभूषण
1999

ज़ी सिने का का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
1999

आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
2000

स्टारडस्ट का का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
2001

भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न"
2001

नूरजहाँ पुरस्कार
2001

महाराष्ट्र रत्न
2001

लता जी का बचपन

लता जी का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सबसे बड़ी बेटी के रूप में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे। इनके परिवार से हृदयनाथ मंगेशकर और बहनें उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंषले सभी ने संगीत को ही अपनी आजीविका के लिये चुना।
हालांकि लता का जन्म इंदौर में हुआ था लेकिन उनका लालन पालन महाराष्ट्र में हुआ जब लता जी सात साल की थीं तब वो महाराष्ट्र आईं। लता जी ने पाँच साल की उम्र से पिता के साथ एक रंगमंच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरु कर दिया था।लता बचपन से ही गायक बनना चाहती थीं। बचपन में कुंदनलाल सहगल की एक फ़िल्म चंडीदास ने कहा थी कि वो बड़ी होकर सहगल से शादी करेगी। पहली बार लता ने वसंग जोगलेकर द्वारा निर्देशित एक फ़िल्म कीर्ती हसाल के लिये गाया। उनके पिता नहीं चाहते थे कि लता फ़िल्मों के लिये गाये इसलिये इस गाने को फ़िल्म से निकाल दिया गया। लेकिन उसकी प्रतिभा से वसंत जोगलेकर काफी प्रभावित हुये। पिता की मृत्यु के बाद (जब लता सिर्फ़ तेरह साल की थीं), लता को पैसों की बहुत किल्लत झेलनी पड़ी और काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्हें अभिनय बहुत पसंद नहीं था लेकिन पिता की असामयिक मृत्यु की वज़ह से पैसों के लिये उन्हें कुछ हिन्दी और मराठी फ़िल्मों में काम करना पड़ा। अभिनेत्री के रुप में उनकी पहली फ़िल्म पाहिली मंगलागौर (1942) रही, जिसमें उन्होंने स्नेहप्रभा प्रधान की छोटी बहन की भूमिका निभाई। बाद में उन्होंने कई फ़िल्मों में अभिनय किया जिनमें, माझे बाल, चिमुकला संसार (1943), गजभाऊ (1944), बड़ी माँ (1945), जीवन यात्रा (1946), माँद (1948), छत्रपति शिवाजी (1952) शामिल थी. बड़ी माँ, में लता ने नूरजहाँ के साथ अभिनय किया और उसके छोटी बहन की भूमिका निभाई आशा भोंषलेने. उसने खुद की भूमिका के लिये गाने भी गाये और आशा के लिये पार्श्वगायन किया.
1945में उस्ताद ग़ुलाम हैदर (जिन्होंने पहलेनूरजहाँ की खोज की थी) अपनी आनेवाली फ़िल्म के लिये लता को एक निर्माता के स्टूडियो ले गये जिसमे कामिनी कौशल मुख्य भूमिका निभा रही थी. वे चाहते थे कि लता उस फ़िल्म के लिये पार्श्वगायन करे।. लेकिन गुलाम हैदर को निराशा हाथ लगी। 1947 में वसंत जोगलेकर ने अपनी फ़िल्म आपकी सेवा में में लता को गाने का मौका दिया. इस फ़िल्म के गानों से लता की खूब चर्चा हुई। इसके बाद लता ने मज़बूर फ़िल्म के गानों "अंग्रेजी छोरा चला गया" और "दिल मेरा तोड़ा हाय मुझे कहीं का न छोड़ा तेरे प्यार ने" जैसे गानों से अपनी स्थिती सुदृढ की।. हालांकि इसके बावज़ूद लता को उस खास हिट की अभी भी तलाश थी।
1949 में लता को ऐसा मौका फ़िल्म "महल" के "आयेगा आनेवाला" गीत से मिला। इस गीत को उस समय की सबसे खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर फ़िल्माया गया था। यह फ़िल्म अत्यंत सफल रही थी और लता तथा मधुबाला दोनों के लिये बहुत शुभ साबित हुई। इसके बाद लता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

lata mangeshkar


Lata Mangeshkar (Marathi: लता मंगेशकर, born September 28, 1929) is a highly known playback singer in the Indian Hindi movie industry. Mangeshkar's career started in 1942 and has spanned over six decades. She has done playback singing for over 980 Bollywood movies, and has sung songs in over twenty Indian languages. She is the elder sister of the equally accomplished singer, Asha Bhosle.
Lata is the second vocalist to receive "Bharat Ratna", India's highest civilian honour.
Mangeshkar was featured in the Guinness Book of World Records from 1974 to 1991 for "most recordings" in the world. The claim was that she has reportedly recorded not less than 25,000 solo, duet and chorus-backed songs in 20 Indian languages between 1948 to 1974 (30,000 songs between 1948 and 1987, according to 1987 edition). During the years, several sources have supported the claim, although other reputed sources have raised concerns for its veracity, claiming that the number of songs was highly exaggerated, and Mangeshkar's sister, Asha Bhosle, has recorded more songs than her.a

Monday, January 28, 2008

लता जी के नगमें

कोशिश कर के देख ले
दरिया सारे नदिया सारी
दिल की लगी नहीं बुझती
बुझती है हर चिंगारी

सोलह बरस की बाली उमर को सलाम
ऎ प्यार तेरी पहली नज़र को सलाम

दुनिया में सबसे पहले जिसने ये दिल दिया
दुनिया के सबसे पहले दिलबर को सलाम
दिल से निकलने वाले रस्ते का शुक्रिया
दिल तक पहुंचने वाली डगर को सलाम
ऎ प्यार तेरी पहली नज़र को सलाम