कोशिश कर के देख ले
दरिया सारे नदिया सारी
दिल की लगी नहीं बुझती
बुझती है हर चिंगारी
सोलह बरस की बाली उमर को सलाम
ऎ प्यार तेरी पहली नज़र को सलाम
दुनिया में सबसे पहले जिसने ये दिल दिया
दुनिया के सबसे पहले दिलबर को सलाम
दिल से निकलने वाले रस्ते का शुक्रिया
दिल तक पहुंचने वाली डगर को सलाम
ऎ प्यार तेरी पहली नज़र को सलाम
Monday, January 28, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment