Sunday, February 24, 2008

एक चेहरे पर कई चेहरे

जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते है लोग

एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग

य़ाद रह्ता है किसे गुज़रे ज़माने का चलन

याद रहता है किसे।

सर्द पड जाती है चाहत और जाती है लगन

अब मुहब्बत भी है क्या इक तिजारत के सिवा

हम भी नादां थे जो ओढा बीती यादों का कफ़न

वर्ना जीने के लिए सब कुछ भुला लेते है लोग

एक चेहरे पर...................................................

जाने वो क्या लोग थे जिन को वफ़ा का पाठ

जाने वो क्या लोग थे

दूसरे के दिल पे क्या गुज़रेगी ये अहसास था

अब हैं पत्थर के सनम जिनको एहसास ना गम

वो ज़माना अब कहां जो अहले दिल को राज था

अब तो मतलब के लिए नामे वफ़ा लेते हैं लोग

एक चेहरे पर......................

Saturday, February 23, 2008

बेदर्दी बालमा

बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है,

बरसता है जो आंखों से वो सावन याद करता है..

कभी हम साथ गुज़रे जिन सजीली राह गुज़ारॊं से
फ़िज़ा के भेस में गिरते हैं अब पत्ते चनारों से
ये राहें याद करती हैं ये गुलशन याद करता है
बेदर्दी बालमा.....................................

कोई झोंका हवा का जब मेरा आंचल उडाता है
गुमां होता है जैसे तू मेरा दामन हिलाता है
कभी चूमा था जो तूने वो दामन याद करता है.
बेदर्दी बालमा......................................................

वो ही है झील के मंज़र वोही किरनों की बरसातें
जहां हम तुम किया करते थे पहरों प्यार की बातें
तुझे इस झील का खामोश दर्पन याद करता है
बेदर्दी बालमा तुझ को......................................

Saturday, February 16, 2008

आप का खत मिला....

आप का खत मिला आप का शुक्रिया
आप ने याद मुझको किया शुक्रिया शुक्रिया
आप का खत मिला शुक्रिया शुक्रिया
आप ने याद मुझको किया शुक्रिया शुक्रिया

प्यार में याद करना ही काफ़ी नहीं, आप की भूल काबिले माफ़ी नहीं
जी रूठ जायेंगे हम फिर मनाना सनम, यूं कटा आप बिन एक छोटा सा दिन
जैसे इक साल था दिल का वो हाल था, आपको क्या खबर क्या है दर्दे जिगर
बस फ़साना कोई इक बहाना कोई, लिख के कागज़ पर भेज दिया
शुक्रिया शुक्रिया................................................................
आप का खत मिला...........................................................

आप लिखते हैं मिलने की फ़ुर्सत नहीं, छोडि.ये बेरुखी है ये उल्फ़त नहीं
हम को था इंतज़ार दिल रहा बेकरार
शाम तक हम रहे रास्ता देखते
थक गई जब नज़र तब मिली ये खबर
आप आये नहीं काम था कुछ कहीं
पर हमें गम नहीं ये भी कुछ कम नहीं
दिल के बदले लिफ़ाफ़ा मिला
शुक्रिया शुक्रिया..................................
आप का खत मिला ................................................

Thursday, February 14, 2008

ज़िन्दगी प्यार का गीत है

ज़िन्दगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पडे.गा
ज़िन्दगी गम का सागर भी है हंस के उस पार जाना पडे.गा

जिसका जितना हो आंचल यहां पर उसको सौगात उतनी मिलेगी
फूल जीवन में गर न खिले तो कांटो से भी निभाना पडे.गा
ज़िन्दगी प्यार ..........................................................................

है अगर दूर मंज़िल तो क्या रास्ता भी है मुश्किल तो क्या
रात तारों भरी न मिले तो दिल का दीपक जलाना पडे.गा
ज़िन्दगी प्यार का..................................................................

ज़िन्दगी इक पहेली भी है सुख दुख की सहेली भी है
ज़िन्दगी एक वचन भी तो है जिसे सब को निभाना पडे.गा
ज़िन्दगी प्यार ..........................................................................

Tuesday, January 29, 2008

अनार कली

आ जा, अब तो आ जा,
मेरी किस्मत के खरीदार अब तो आ जा

नीलाम हो रही है मेरी चाहत सरे बाजार, अब तो आ जा

सब ने लगायी बोली, ललचाई हर नजर
मैं तेरी हो चुकीं हूं दुनीया है बेखबर
ज़ालिम बडे भोले हैं, मेरे ये तलबगार
अब तोआ जा

हसरत भरी जवानी, ये हुस्न ये शवाब
रंगीन दिल की महफिल, मेरे हसीन ख्वाब
गोया के मेरी दुनीया, लुटने को है तैयार
अब तो आ जा